Himachal Pradesh: Jibhi - Shringa Rishi Temple and Shesh Nag Maharaj Temple

जीभी मंदिर : श्रृंगी ऋषि मंदिर, श्री शेष नाग महाराज मंदिर

Himachal Pradesh: Jibhi – Shringa Rishi Temple and Shesh Nag Maharaj Temple

कुल्लू जिले के बंजार घाटी में बसे छोटे से गांव जीभी में लगभग 30 हजार लोगों की आवादी है जहां लोग शेषनाग को अपने कुलदेव के रूप में पूजते हैं। पौराणिक कथाओं में बंजार घाटी का ताल्लुक शृंग (शृंगी) ऋषि से माना जाता था इस लिए यहां के लोग शृंग ऋषि के वंशज भी माने जाते हैं। जीभी के घने वृक्षों के बीच से एक पैदल रास्ता शृंग ऋषि के मंदिर की तरफ जाता है जाता है और एक और रास्ता शेष नाग मंदिर की ओर जाता है। शृंग ऋषि का मंदिर काफी दुर्गम स्थान पर स्थित है।इसी पावन धरती पर शृंग ऋषि के कहने पर संतान-प्राप्ति के लिए यज्ञ किया था। कहा जाता है कि यहां के शांत वातावरण के कारण ही अन्य ऋषि-मुनि भी हर युग में यहां तप-साधना हेतु आते थे। वही दूसरी ओर थोड़ी ऊंचाई पर शेषनाग मंदिर पर स्थित है। मान्यता है कि शेषनाग मंदिर में कोई भी मनोकामना हो पूरी होती हैं।

Written by

BB

A tele of two friends! We are Just a Simple Person’s Who Still Sins. Simple mind, simple clothes, simple word, and simple faith. We are avid traveller, a day-night dreamer and a soul wandering in the Hills. https://globalfootprint.in/about-me/