The World’s Highest Post Office - Hikkim In Lahaul & Spiti

हिक्किम पोस्ट ऑफिस (Hikkim post office ) : विश्व का सबसे ऊचाँ पोस्ट ऑफिस

Hikkim The world highest post office
Hikkim The world highest post office

बचपन के दिनों में चिट्ठियां लिखना और उसे डाक घर में पोस्ट करना सबसे यादगार पलों की निशानी है। जानें कब इसकी जगह मैसेज, फेसबुक, मैसेंजर, व्हाट्स एप, इंस्टा ने ले ली की पत्र लिखने का चलन बस प्ले स्कूलों के पोस्ट ऑफिस तक हीं सिमट कर रह गई हैं।

Highest post office in the world — Hikkim village
Highest post office in the world — Hikkim village

लेकिन क्या आपको पता हैं, दुनिया में एक गाँव ऐसा भी है जहाँ आज भी लोगों के बीच समाचारों का अदान प्रदान डाक के माध्यम से हीं होता है। इस पोस्ट ऑफिस से सिर्फ उस गांव के हीं लोग नहीं बल्कि दूर-दूर से आए टूरिस्ट भी अपनों को डाक लिख कर इस खूबसूरत पल को यादगार बनाते हैं।
यह पोस्ट ऑफिस हिमाचल प्रदेश के हिक्किम (Hikkim) में स्थित हैं। दुनिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित यह डाकघर भारत और तिब्बत की सीमा पर लगा है। (The World’s Highest Post Office – 4440m (14, 567 Feet)

The World’s Highest Post Office Is Not In Hikkim In Lahaul & Spiti
The World’s Highest Post Office Is Not In Hikkim In Lahaul & Spiti

उत्तर भारत में हिमालय के स्पीति घाटी में बसा हिक्किम गांव का यह पोस्ट ऑफिस 14,5670 फिट की ऊचाई पर बसा है और 1983 से लोगों के घरों में चिट्ठियां पहुंचा रहा है। फिल्हाल यहां के पोस्ट मास्टर का नाम रिनचेन छेरिंग है जो इसकी स्थापना होने के समय से ही यहां के पोस्ट मास्टर हैं और इस डाकघर का संचालन कर रहे हैं।

यहाँ जाने के लिए आपको जिन रास्तों से गुजरना होता है वो बेहद खूबसूरत के साथ खतरनाक भी हैं। संकीर्ण होने के साथ-साथ हिक्किम पोस्ट ऑफिस तक जानें के ये रास्ते साल में 6 महीने भारी बर्फबारी की वजह से बंद होते हैं। चारों तरफ फैली स्पिति की घाटियां और उसके बीच से गुजरते हिक्किम तक जाने के रास्ते आपको काफी खूबसूरत और अनोखा अनुभव देंगी।

Written by

BB

A tele of two friends! We are Just a Simple Person’s Who Still Sins. Simple mind, simple clothes, simple word, and simple faith. We are avid traveller, a day-night dreamer and a soul wandering in the Hills. https://globalfootprint.in/about-me/