जीभी वॉटरफॉल

प्रकृति के सुन्दर नजारों के बीच चारो तरफ घने पेड़ और पहाड़ियों से घिरे जंगल में बहता जीभी झरना आपके अतर्मन को पूरी तरह से तरो ताजा कर देगा। सैकड़ों फिट की ऊंचाई से गिरता जीभी झरना काफी आकर्षक है। यह स्थान प्रकृति के जितने करीब है उतना ही गांव के लोगों के दिल के भी। इस स्थान को जीभी घाटी के लोग पवित्र स्थल के रूप में पूजा भी करते हैं। जीभी वॉटरफॉल पर्यटकों को भी काफी आकर्षित करता है , यहां के ठंडे और वार्फिले पानी में नहाने का अलग ही मजा है। इस स्थान पर सबसे ज़्यादा लोग मई-जून की गर्मियों में नहाने का मजा लेते हैं।
कैसे जाएं:
जीभी घाटी के पहाड़ी घरों और घने जंगलों के बीच में स्थित जीभी झरने तक पहुंचने का मिट्टी एवं पत्थरों से बने रास्ते हैं। इस जगह के बाहर आपको जिभी वॉटरफॉल का बोर्ड लगा मिलेगा जहां से अंदर आपको पथरीले रास्ते और लकड़ी के पुल मिलेंगे। आप जितना झरने के समीप जायेंगे खुद को प्रकृति के उतना ही करीब महसूस करेंगे। हां एक सलाह है इन रास्ते पर चलने के लिए फैशनेबल की बजाय आरामदायक और अच्छी ग्रिप वाले जूते पहन कर जाएं ताकि आप कहीं फिसल ना जाएं।