
हिमाचल के घाटियों में कुल्लू और मनाली के अलावा कई ऐसे गांव बसे हैं जिनकी ख़ूबसूरती के बारे में लोगों को शायद नहीं मालूम। उनमें से ही एक खूबसूरत गांव है ” कसोल ” (Kasol)

कुल्लू से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर पर्वती नदी के किनारे बसा कसोल एडवेंचर प्रेमियों और ट्रेकिंग करने वाली लोगों के लिए काफी खास जगह है। चारों तरफ से घने लम्बे पेड़ और पहाड़ों के बीच से बहती पार्वती नदी अपनी खूबसूरती के लिए विदेशी पर्यटकों के बीच भी काफी मशहूर है।
कसोल में ट्रेकिंग के अलावा इसके आस पास घूमने के लिए पार्वती वैली, खीर गंगा, तोष गांव,मलाना, मणिकर्ण जैसी कई और मशहूर जगहें हैं जहां हम कसोल घूमने के दौरान जा सकते हैं। इसके अलावा आप कसोल के लोकल मार्केट्स में घूमना, शॉपिंग करना और यहां का इजराइली खाना ट्राइ करना ना भूलें, जिससे आपके कसोल के ट्रिप में कोई कमी ना रह जाए।
How to go(कैसे जाएं) :
By road:
दिल्ली के कश्मीरी गेट से मणिकर्ण और भुंतर किए बसों की काफी सुविधा मौजूद हैं, जो आपको 10 से 12 घंटे में आपको मणिकर्ण या भुंतर पहुंचा देंगी ,जहां से आप काफी आराम से टैक्सी सर्विस या बस सर्विस ले कर कसोल पहुंच सकते है।
By air :
दिल्ली से भुंतर एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट्स की सुविधाएं मौजूद हैं,जहां से आप कसोल टैक्सी से जा सकते हैं।
Pingback: Bucket List Travel: The 8 Best Indian Sunning Snowfall Destinations For 2021 - The Journey Is The Destination
Pingback: Pangong Tso Lake: Where landscape uncovers it's beauty - The Journey Is The Destination