Kasol -A quaint little village in Himachal Pradesh

हिमाचल के घाटियों में कुल्लू और मनाली के अलावा कई ऐसे गांव बसे हैं जिनकी ख़ूबसूरती के बारे में लोगों को शायद नहीं मालूम। उनमें से ही एक खूबसूरत गांव है ” कसोल ” (Kasol)

Kasol -A quaint little village in Himachal Pradesh

कुल्लू से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर पर्वती नदी के किनारे बसा कसोल एडवेंचर प्रेमियों और ट्रेकिंग करने वाली लोगों के लिए काफी खास जगह है। चारों तरफ से घने लम्बे पेड़ और पहाड़ों के बीच से बहती पार्वती नदी अपनी खूबसूरती के लिए विदेशी पर्यटकों के बीच भी काफी मशहूर है।

Kasol -A quaint little village in Himachal Pradesh


कसोल में ट्रेकिंग के अलावा इसके आस पास घूमने के लिए पार्वती वैली, खीर गंगा, तोष गांव,मलाना, मणिकर्ण जैसी कई और मशहूर जगहें हैं जहां हम कसोल घूमने के दौरान जा सकते हैं। इसके अलावा आप कसोल के लोकल मार्केट्स में घूमना, शॉपिंग करना और यहां का इजराइली खाना ट्राइ करना ना भूलें, जिससे आपके कसोल के ट्रिप में कोई कमी ना रह जाए।

How to go(कैसे जाएं) :

By road:

दिल्ली के कश्मीरी गेट से मणिकर्ण और भुंतर किए बसों की काफी सुविधा मौजूद हैं, जो आपको 10 से 12 घंटे में आपको मणिकर्ण या भुंतर पहुंचा देंगी ,जहां से आप काफी आराम से टैक्सी सर्विस या बस सर्विस ले कर कसोल पहुंच सकते है।

By air :
दिल्ली से भुंतर एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट्स की सुविधाएं मौजूद हैं,जहां से आप कसोल टैक्सी से जा सकते हैं।

BB

A tele of two friends! We are Just a Simple Person’s Who Still Sins. Simple mind, simple clothes, simple word, and simple faith. We are avid traveller, a day-night dreamer and a soul wandering in the Hills. https://globalfootprint.in/about-me/

2 Comments

Leave a Reply

%d