Gir National Park- Meet Majestic Asiatic Lion
Gir National Park- Meet Majestic Asiatic Lion

गिर नेशनल पार्क: एशियाई शेरों का एकलौता घर

Sasan Gir National Park

भारत के गुजरात में स्थित गिर नेशनल पार्क (Gir National Park) एक ऐसा उद्यान और वन्य अभ्यारण है जहां अफ्रीका के बाद आप एशियन लायन या शेर को खुले में घूमते देख सकते हैं।

यह वन्य अभ्यारण गुजरात राज्य के “तलाला गिर” शहर के पास स्थित है। यह 1424 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है जिसमे 258 वर्ग किलोमीटर में राष्ट्रीय उद्यान और 1143 वर्ग किलोमीटर में वन्यजीव अभ्यारण्य है। गिर नेशनल पार्क गुजरात में जूनागढ़, अमरेली और गिर सोमनाथ जिले के भाग में फैला हुआ है। इसे लोग “सासन गिर नेशनल पार्क” के नाम से भी जानते हैं।

गिर के जंगलों को सन 1969 में गिर नेशनल पार्क घोषित किया गया। यहाँ प्राचीन काल से शेरों के शिकार और अन्य कारणों की वजह से इनकी प्रजाति पूरी तरह से विलुप्त होने लगी थी। पूरे भारत में कई राज्यों में शेरों की प्रजाति विलुप्त होने के बाद सन् 1900 में गुजरात ही ऐसा राज्य था जहाँ पर 15 शेर बचे थे। विलुप्त होती शेरों की प्रजाति को बचाने के लिए जूनागढ़ के तत्कालीन नवाब ने शेरों के शिकार पर पाबंदी लगा दी और गिर क्षेत्र को अभ्यारण्य के रूप में घोषित कर दिया।

Glimpses Of Major Attractions At Gir

गिर नेशनल पार्क शेर के प्रत्यक्ष रूप से खुले में घूमते देख पाने के लिए पुरे विश्व में पर्यटकों के बीच प्रसिद्द है।
गिर वन अभ्यारण में आपको शेर के साथ साथ कई तरह के जानवर जैसे तेंदुआ, लोमड़ी, बारहसिंघा, लकड़बघ्घा, हिरण जैसे जानवर और इसके अलावा गिर नेशनल पार्क में 200 से अधिक पक्षियों की प्रजाति और रेगने वाले जानवर में किंग कोबरा, रसेल वाइपर, सॉ-स्केल्ड वाइपर और क्रेट के साथ दूसरे सांप तथा उभयचर की 40 से अधिक प्रजातियां भी हैं।

Best Time To Visit Gir With Family and Friends

• Summers (March to May)

• Monsoon (June to October)

• Winter (November to February)

SeasonAvg Min TempAvg Max Temp
Summer28°C48°C
MonsoonAround 28°C range
Winter10°C22°C
Best Time To Visit Gir With Family and Friends

कब जाएं
आमतौर पर दिसंबर और जनवरी के बीच का समय यहाँ की गतिविधि को देखने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है। इस दौरान कई प्रवासी पक्षी भारत आते हैं, जिनमें पिग्मी वुडपेकर, बोनेली ईगल, वुडपेकर फ्लेमिंगो शामिल हैं। गिर में प्रकृति प्रेमियों के लिए बर्ड वॉचिंग सबसे अच्छी चीजों में से एक है।

Things to do in Gir National Park

कैसे घूमें

गिर नेशनल पार्क में घूमने के लिए सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, गिर में रोमांचक जंगल सफारी के लिए खुद को साइन अप करें। जंगल सफारी बेहद ही एक अलग अनुभव प्रदान करती है। यहाँ आप जीप सफारी या फिर बस की सफारी भी कर सकते हैं। चारो तरफ घने जंगल के बीच में धीरे धीरे चलती बस या जीप और आपके सामने से गुजरते पशु पक्षी आपको आश्चर्य चकित कर देंगे। आपके साथ ही सवारी के दौरान एक ट्रेंड और प्रशिक्षित गाइड भी होंगे, जो आपको जंगल और जानवरों के बारे में बताते जाएंगे।

Gir National Park: Experience a rustic beauty and wilderness

How To Reach Gir National Park Gir

कैसे पहुँचें

Ahmedabad – Sasan gir355 kms
Rajkot – Sasan gir170 kms
Junagadh – Sasan gir80 kms
Keshod – Sasan gir90 kms
Veraval – Sasan78 kms
Diu – Sasan66 kms
Nearest Airport, Keshod60 kms
How To Reach Gir National Park Gir

सड़क मार्ग – गिर नेशनल पार्क सड़क मार्ग से गुजरात के सभी शहरों से अच्छी तरह जुड़ा है। बस के माध्यम से या फिर कैब बुक करके गिर नेशनल पार्क आसानी से पहुंचा जा सकता है। बस के जरिये यह जूनागढ़ से 76 Km, राजकोट से 161 Km, और Mendarda से 60 Km दूर, वेरावल से 40 km दूर है।

हवाई मार्ग – हवाई मार्ग से सीधे राजकोट या अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुँचना होगा इसके बाद सड़क मार्ग के रास्ते लिए गिर नेशनल पार्क पहुँच सकते हैं।

रेल मार्ग – जूनागढ़ और वेरावल,सबसे नज़दीक रेलवे स्टेशन हैं। यह दोनों गिर नेशनल पार्क से 76 किलोमीटर दूर हैं। यहाँ पहुचने के बाद आप गिर नेशनल पार्क जा सकते हैं।

About Author

A tele of two friends! We are Just a Simple Person’s Who Still Sins. Simple mind, simple clothes, simple word, and simple faith. We are avid traveller, a day-night dreamer and a soul wandering in the Hills. https://globalfootprint.in/about-me/

You might also enjoy:

Exit mobile version